रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के राजनांदगांव में दिए भाषण को ‘हेट स्पीच’ और ‘दंगा भड़काने की कोशिश’ करार देते हुए कांग्रेस ने पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में प्रचार करने से रोके जाने की मांग की है. इस संबंध में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में मंगलवार को ज्ञापन सौंपा है.
कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने ज्ञापन सौंपने के बाद पत्रकारों से चर्चा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरूण साव और राजनांदगांव के प्रत्याशी डॉ. रमन सिंह के ख़िलाफ़ भी आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत की गई है.
उन्होंने अमित शाह के भाषण को लेकर कहा कि आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है. इस पर कार्रवाई की माँग करते हुए ज्ञापन सौंपा गया है. उन्होंने बताया कि राजनांदगांव में रमन सिंह के नामांकन भरने के लिए पहुंचे थे. नामांकन के पहले अमित शाह ने चुनावी सभा को संबोधित किया था. उन्होंने कहा कि अमित शाह को पांच राज्यों में होने वाले चुनाव में प्रचार के लिए जाने से रोका जाए, क्योंकि जहां जा रहे हैं, वहां दंगा भड़काने की कोशिश कर रहे हैं.