कांग्रेस पार्षद का बार सील: हो रहा था ऐसा काम, सूचना मिलते ही आबकारी विभाग ने किया सील

कवर्धा। कवर्धा के मिनीमाता चौक पर जगदम्बा होटल में संचालित क्लब बार को आबकारी विभाग ने सील कर दिया है। आरोप है कि कांग्रेसी पार्षद अशोक सिंह ने अपनी पत्नी रूबी सिंह के नाम पर व्यावसायिक क्लब के लिए एफएल- 4 (क) का लाइसेंस लेकर होटल पर बार का बोर्ड लगा दिया था और प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर यहां पिछले 3 साल से क्लब सदस्यों के अलावा बाहरी लोगों को शराब परोसी जा रही थी।

खास बात यह है कि संचालक ने 356 क्लब सदस्यों की सूची आबकारी विभाग को सौंपी थी। सूची में सदस्यों के नाम, पिता के नाम और आधार नंबर थे। जिसकी जांच हुई तो पता चला कि सूची में शामिल 356 सदस्यों में से 181 बीपीएल राशन कार्डधारी हैं, जो गंभीर अनियमितता की श्रेणी में आते हैं।

error: Content is protected !!