Brij Bhushan Singh On Vinesh Phogat: हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election Results) में बीजेपी ने परचम लहराया है। भाजपा रिकॉर्ड तिसरी बार सत्ता बनाने में कामयाब हो गई है। दोपहर तीन बजे तक 90 विधानसभा सीटों वाले राज्य में बीजेपी 49 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं कांग्रेस 36 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। हरियाणा के सबसे हॉट सीट जुलाना सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट ने जीत हासिल कर ली है। विनेश पेलिस ओलंपिक के बाद रेसलिंग से सन्यास लेकर कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं।
विनेश फोगाट की जीत पर बीजेपी नेता बृजभूषण सिंह की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। विनेश फोगाट के जीतने पर कैसरगंज से पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि विनेश की जीत तो हो गई है लेकिन वो जहां कदम रखती हैं उसका सत्यानाश हो जाता है। कांग्रेस में गई है कांग्रेस का बंटाधार हो जाएगा।
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि ठीक है कोई दिक्कत नहीं है। जहां भी विनेश फोगाट जाती हैं वहां सत्यानाश होता है और सत्यानाश ही होगा आगे और कुछ बचा नहीं। आप देखिए कांग्रेस में गई कांग्रेस का सत्यानाश हो गया, एग्जिट पोल दिखा रहा था कि कांग्रेस की सरकार बन रही है लेकिन हरियाणा में एग्जिट पोल एकदम गलत साबित हुआ और वहां पर अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है। वहीं जम्मू कश्मीर के चुनाव में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने को लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि एक प्रयास वहां पर भारतीय जनता पार्टी ने सरकार बनाने का किया था जो प्रयास सफल नहीं हुआ है। वहां का मौसम और माहौल कुछ दूसरा है जो भी जनता ने जनादेश दिया वह स्वीकार है।
जीत के बाद क्या बोंली विनेश फोगाट
जुलाना में जीत हासिल करने के बाद विनेश फोगाट ने उन्हें लोगों ने प्यार दिया और पूरे विधानसभा के लोगों का प्यार मिला। सभी क्षेत्रों के लिए काम करूंगी, जितना हो सके स्पोर्ट्स के लिए भी काम करूंगी। बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में जुलाना सीट पर विनेश फोगाट को 65080 वोट मिले और वहीं बीजेपी उम्मीदवार योगेश कुमार दूसरे नंबर पर रहे जिन्हें 59065 वोट मिले। इस तरह से जुलाना सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट ने 6015 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की।
PM मोदी शाम 7 बजे BJP दफ्तर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे
हरियाणा चुनाव में बीजेपी (BJP) ने हैट्रिक लगाई है। बीजेपी लगातार तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाने जा रही है। दोपहर 2 बजे तक बीजेपी 49 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं 36 सीटों पर कांग्रेस ने बढ़त बनाई हुई है। हरियाणा में जीत से गदगद पीएम मोदी (PM Modi) शाम 7 बजे BJP दफ्तर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। वहीं नतीजों के बीच जेपी नड्डा-अमित शाह ने CM सैनी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की है। हरियाणा चुनाव में रुझानों में हैट्रिक लगता देख बीजेपी ने 100 किलो जलेबी का ऑर्डर किया है।