रायपुर। विधानसभा का शीतकालीन सत्र 14 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है. सत्र में सरकार को घेरने की रणनीति बनाने के लिए आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक आयोजित की गई. इसी बीच भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा, “जो रणनीति तैयार करनी है कर लें… धीमी गति का समाचार बजता है, इसी को सुनकर वापस आ जाएंगे. उनके तथ्य और तर्कों में दम नहीं रहता.”
ममता बनर्जी के बयान पर भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने तीखे शब्दों में पलटवार किया. उन्होंने कहा,“बंगाल के लिए ताड़का और सुरसा हैं ममता बनर्जी, जिनका वध निश्चित है… ममता तय नहीं कर सकतीं कि देश उनकी धमकी से चलेगा. वह सिर्फ कांग्रेस को धमका सकती हैं, भाजपा को नहीं.” चंद्राकर ने कहा कि ममता को यह सोचना चाहिए कि उन्होंने बंगाल को आखिर दिया क्या है.
चंद्राकर ने चुटकी लेते हुए कहा,“मच्छर या मक्खी काटता है तो जैसे खुजली होती है… उसी तरह कांग्रेस को खुजली होती है तो कोर्ट चली जाती है. कांग्रेस सोचती है चलिए कोर्ट में चाय पीकर ही आते हैं.”

