रायपुर। छत्तीसगढ़ में आरक्षण को लेकर लगातार बयानबाजी जारी है । कांग्रेस के SC,ST,OBC मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक के राजू का कहना है कि आरक्षण कानून विधानसभा में पास किया गया है। इसलिए गवर्नर को उसपर तुरंत हस्ताक्षर करना था, लेकिन पता नहीं क्यों राज्यपाल ने उसे रोका हुआ है।
के राजू का कहना है कि शायद राजनीतिक कारणों से राज्यपाल ने कानून को रोक रखा होगा । कांग्रेस नेता और मंत्री कवासी लखमा ने भी एक बार फिर इसे बीजेपी की साजिश करार दिया है । लखमा का कहना है कि जनता जान चुकी है की भाजपा ने ही आरक्षण कानून को रोक रखा है…और आने वाले चुनाव में जनता इसका जवाब देगी । वहीं इस मामले में पूर्व सीएम रमन सिंह का कहना है कि राज्यपाल ने 10 बिंदुओ पर जवाब मांगा था..लेकिन सरकार ने अब तक वो जवाब नही दिए है । एसे में जब तक जवाब नही मिलता राज्यपाल कैसे हस्ताक्षकर कर सकती है ।