रायपुर। राजधानी के पंडरी थाना इलाके में अवैध रूप से शराब बेचने वाले कोचिये को पुलिस ने घर से गिरफ्तार किया है। मामलें में जानकारी देते हुए पंडरी थाना प्रभारी शील आदित्य सिंह ने बताया है कि शुभम सोनी खपरा भट्टी इलाके में अपने घर के आस-पास शराब बेच रहा था जिसकी सूचना मिलते ही पेट्रोलिंग पार्टी ने जाकर उसे वही धर दबोचा। पंडरी थाना पुलिस ने मामलें में आईपीसी की धारा 34 a के तहत अपराध दर्ज किया है और आज शाम एसडीएम SDM कार्यालय पेश करेगी।
वही सूत्रों के मुताबिक ये जानकारी आ रही है आरोपी शुभम सोनी कांग्रेसी नेता नीलेश सोनी का भाई है। जिसकी मित्रता कांग्रेस के कई छुटभैया नेताओं से है जिनके द्वारा खुद थाने के टीआई से फोन करके आरोपी के खिलाफ जमानती धारा लगवाने की मांग की गई जिसकी वजह से जिस शराब बिक्री के मामलें में आईपीएसी IPC की धारा 36 च लगना था मगर पुलिस ने वही मामलें में 34 a के तहत जमानती धारा लगाकर आरोपी की गिरफ्तारी की है। जहां एक तरफ रायपुर एसएसपी SSP संतोष सिंह Santosh Singh ने नशे से दूर रखने के लिए निजात अभियान चलाने का की मुहीम शुरू की है और अगर पुलिस ऐसे ही छुटभैया नेताओं के संपर्क से मुचलका जमानत लगाकर कार्रवाई करती है तो एसपी के इस मुहीम को गहरा धक्का लग सकता है।