आपस में भिड़े कांग्रेसी नेता, कार से घसीटकर जमकर पीटा, थाने के बाहर प्रदर्शन

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में मैग्नेटो मॉल के बाहर कांग्रेस नेता (Chhattisgarh congress)आपस में भिड़ गए। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के स्वागत में शामिल दो गुट अक्सर बैनर पोस्टर और वर्चस्व की लड़ाई को लेकर आपस में झगड़ते रहते थे। यह मनमुटाव शब्दों तक ही सीमित था। लेकिन शुक्रवार देर शाम यह मारपीट में बदल गई।

मैग्नेटो मॉल के सामने मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले मस्तूरी प्रखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नितेश सिंह ठाकुर कांग्रेस (Chhattisgarh congress) की युवा शाखा में ही महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत विश्वजीत अनंत के साथ न सिर्फ बदसलूकी की बल्कि गाली-गलौज करते हुए उसे कार से खींचकर बीच सड़क पर जमकर पीटा। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।

चोट इतनी गंभीर थी कि तत्काल प्रभाव से विश्वजीत को बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। उधर, विश्वजीत समर्थक यूथ कांग्रेस के नेताओं ने सिविल लाइन थाने के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इनमें राजू यादव व बिल्हा प्रखंड कांग्रेस पदाधिकारी (Chhattisgarh congress) सुनील साहू ने मारपीट में शामिल दूसरे गुट के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। लेकिन पुलिस ने सामान्य मारपीट की तरह दोनों पक्षों पर जवाबी रिपोर्ट लिखने का दबाव बनाया। इससे नाराज कांग्रेस नेताओं ने थाने के बाहर धरना दिया और पुलिस प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए।

वहीं देर रात जितेंद्र बंजारा व अन्य साथी एक बार फिर विश्वजीत अनंत के समर्थन में सिविल लाइन थाने पहुंचे और आरोपी नितेश सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की। फिलहाल पुलिस ने आरोपी कांग्रेस नेता (Chhattisgarh congress) के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया है। थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया कि अपराध की प्रकृति और ज्ञापन के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा। इस मामले में पता चला है कि मस्तूरी क्षेत्र के इन दोनों गुटों के बीच पहले भी विवाद हो चुका है। पिछली बार विश्वजीत अनंत व अन्य साथियों ने नितेश सिंह के समर्थक सुनील पटेल के साथ मारपीट की थी। इसके बाद दोनों गुटों में रंजिश हो गई।

error: Content is protected !!