कांग्रेस ने नॉर्थ ईस्ट को वर्षों तक आंदोलन की भूमि बनाए रखा, BJP ने शांति स्थापित की: अमित शाह

 

गुवाहाटी: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को असम के गुवाहाटी में पार्टी के नए प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन किया. इस मौके पर गृह मंत्री शाह ने कहा, ‘मैं यहां विद्यार्थी परिषद के कार्यक्रम में आया था, तब हमें हितेश्वर सैकिया (असम के पूर्व CM) ने बहुत मारा था. हम नारे लगाते थे, असम की गलियां सूनी हैं इंदिरा गांधी खूनी है. उस वक्त कल्पना नहीं थी कि भाजपा अपने बूते पर दो-दो बार जीतकर यहां सरकार बनाएगी.’

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि असम की भूमि को कांग्रेस ने कई वर्षों तक आतंकवाद, विघटन, आंदोलन और हड़ताल की भूमि बनाकर रखा था. यहां पर न विकास हो रहा था, ना शिक्षा हो रही थी, न शांति थी. आज मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि 2014 से पूरा नॉर्थ ईस्ट विकास के रास्ते पर चल पड़ा है. अमित शाह ने कहा, ‘नॉर्थ ईस्ट का विकास और भाजपा का नॉर्थ ईस्ट में विकास दोनों समांतर चल रहा है. असम में हमने शांति की स्थापना की है. बीजेपी कार्यालय कार्यकर्ताओं के लिए मंदिर की तरह है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस कोई विचारशील पार्टी नहीं है. हमारी पार्टी विचारशील पार्टी है, जो आज का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है. हमें अपनी पार्टी को मजबूती प्रदान करनी है. आज 70 हजार लोग हमारी विचारधारा से जुड़ रहे हैं. राहुल गांधी ने कांग्रेस के (2019 में) सत्ता में आने पर पूर्वोत्तर से AFSPA हटाने का एजेंडा दिया, वह तुष्टिकरण के लिए था. जब मुझसे यह पूछा गया, तो मैंने कहा कि हम पहले पूर्वोत्तर में शांति लाएंगे और फिर AFSPA टांएंगे. हम चुनाव जीत गए.’

भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने अपने संबोधन में कहा, ‘एक समय था जब असम चार देशों से घिरा हुआ था, मुसीबत में पड़ा था. देश का नेतृत्व कमजोर था. लेकिन, आज यही नॉर्थ-ईस्ट, यही असम मुख्य धारा में शामिल है और विकास की प्रक्रिया में मुख्य रूप से आगे बढ़ कर आ रहा है. एक समय में यह राज्य बंद के लिए जाना जाता था. आज यह शांतिप्रिय और विकासशील प्रदेश है. यह नेतृत्व के अंतर के कारण हुआ है.’ भाजपा प्रदेश कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा भी मौजूद थे. उन्होंने भाजपा के बुजुर्ग कार्यकताओं के पैर धोकर उनका आशीर्वाद लिया. भाजपा का नया कार्यालय वशिष्ठ चरियाली इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर बनाया गया है.

error: Content is protected !!