लोकसभा के शीतकालीन सत्र का आठंवे दिन भी विपक्ष का हंगामा जारी है, विपक्ष के सांसद काली जैकेट पहनकर संसद के बाहर प्रदर्शन कर मोदी-अडाणी चोर के नारे लगाए, सदन की कार्यवाही में सभल हिंसा, मणिपुर हिंसा, किसानों की मांग का मुद्दा सहित अडाणी के मामलें पर विपक्ष ने सरकार को जमकर घेरा. ज्यादतर कार्यवाहियो में हंगामें के चलते चर्चा नही हों पाया है. विपक्ष पर सदन न चलनें देने का आरोप है. तो वही विपक्ष के नेता चर्चा की मांग को लेकर लगातार हंगामा कर रहे है. अडावी को लेकर विपक्ष आक्रामक नजर आ रहा है.
काली जैकेट पहने विपक्षी सांसदों के साथ राहुल और प्रियंका गांधी भी मौजूद रही, विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी करते हुए कहा- ‘स्कूल देखो- अडाणी’, ‘सड़कें देखो- अडाणी’, ‘ऊपर देखो- अडाणी, नीचे देखो- अडाणी’ के नारे लगाए. प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी ने कहा- आप (सरकार) कभी इन्वेस्टीगेशन कराओगे? आप करा सकते हो अपना ही इन्वेस्टीगेशन? मोदी जी, अडाणी जी की जांच नहीं करा सकते। क्योंकि मोदी, अडाणी की जांच कराएंगे तो अपनी ही जांच कराएंगे। मोदी और अडाणी दो नहीं, एक हैं.
विपक्ष के प्रदर्शन पर बीजेपी नेताओं का कहना है कि राहुल सदन चलने नहीं देना चाहते है. केंन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि जो अपने को एलओपी (विपक्ष का नेता) कहते है, अच्छा होता कि वो वे राममंदिर की परिक्रमा कर लेते तो उनका खानदान तर जाता यहां जो वे पॉलीटिकल नौटंकी कर रहे है, इससे अच्छा तो वे राजघाट पर जाकर बैठ जाते.