रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में मिली हार पर कांग्रेस लगातार मंथन कर रही है. इसी कड़ी में आज राजीव भवन में हार के कारणों की समीक्षा के लिए संयुक्त सचिव विजय जांगिड़, पीसीसी चीफ दीपक बैज की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें पार्टी के संयुक्त महामंत्री, सचिव और पूर्व विधायकों ने जमकर भड़ास निकाली.
सूत्रों के मुताबिक मीटिंग के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को एक पदाधिकारी ने कहा कि, ‘आपसे क्या कहें, आप तो चार महीने पहले आए. चुनाव के दौरान जमकर भीतरघात हुई’. वहीं कुछ ने पार्टी के दूसरे कार्यकर्ताओं पर जोगी कांग्रेस और बीजेपी के लिए काम करने का आरोप लगाया है.
बैठक के बाद पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि पीसीसी में लगातार चार बैठकें होनी है. तमाम जिला अध्यक्ष और प्रभारियों से चर्चा कर रहे है. बैठक में सकारात्मक बातें हुई, संगठन को कैसे मजबूत करना है इस पर भी बात हुई है. बैठक में हार की समीक्षा को लेकर किये गए सवाल पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि कुछ पदाधिकारी को बोलने का मौका दिया गया, जिसमें कुछ कमी अगर रह गई तो वह भी बात निकलकर सामने आई.
कार्यकर्ताओं की नाराजगी और लिखित में शिकायत करने वाले सवाल पर की चर्चा पर दीपक बैज ने कहा कि, पार्टी में हर तरह की बातें होती है. ज्यादातर बातें सकारात्मक है. अगर कोई बात नहीं रख पाया है तो 28 दिसंबर के बाद कार्यालय में आकर अपनी बात रख सकते है. इसके अलावा हमारे प्रभारी भी सभी जिलों की विधानसभा में जाएंगे और कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे. हम जमीनी स्तर तक फिर से लोकसभा की तैयारी कर रहे है. भितरघात की शिकायतों पर दीपक बैज ने कहा कि, पीसीसी में बहुत लोगों पर कार्रवाई हुई है. कुछ शिकायतों पर परीक्षण कर रहे है. हमारे परिवार की बात है उसमें चर्चा जरूर करेंगे.
बता दें कि इस बैठक के बाद पार्टी के बड़े नेता प्रदेश मोर्चा, संगठन, प्रकोष्ठ विभाग के अध्यक्षों से चर्चा करेंगे. इसके बाद दोपहर 3.30 बजे शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की मीटिंग होगी.
गौरतालाब है कि इससे पहले कांग्रेस की कार्यसमिति की बैठक 22 दिसंबर को हुई थी. इस बैठक में पीसीसी चीफ दीपक बैज, पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत पूर्व मंत्री समेत नए विधायक शामिल हुए थे.