महात्मा गांधी को पुण्यतिथि पर कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि

बापू के आदर्शों को आत्मसात करना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि – कुलबीर

भारत जोड़ो यात्रा के समापन पर राष्ट्रीय ध्वज को दी सलामी

 

राजनांदगांव। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 75 वीं पुण्यतिथि पर 30 जनवरी सोमवार को कांग्रेस भवन में महात्मा गांधी जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई । कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व माननीय राहुल गांधी जी द्वारा निकाली गई भारत जोड़ो यात्रा के समापन पर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देकर राष्ट्रगान कर अहिंसा और सदभावना के विचारों को रखा।
शहर जिला कांग्रेस महामंत्री अमित चंद्रवंशी ने बताया प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम जी के निर्देशानुसार शहर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी अरूण सिसौदिया जी के मार्गदर्शन व शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा के नेतृत्व में सोमवार को कांग्रेस भवन में माननीय राहुल गांधी जी द्वारा निकाली गई भारत जोड़ो यात्रा जो कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3500 किलोमीटर चली उसके समापन पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सलामी दी एवं पूज्य महात्मा गांधी जी के पुण्यतिथि पर 10.55 बजे कांग्रेसजनों द्वारा श्रद्धांजलि देकर संगोष्ठी सभा आयोजित की गई।
संगोष्ठी सभा को संबोधित करते हुए अंत्याव्यवसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम बोर्ड के अध्यक्ष धनेश पाटिला ने कहा कि इतिहास भरा है महात्मा गांधी जी के हर उन कार्यों से जो देश के स्वतंत्रता के लिए अंहिसा सत्य का पालन करते हुए देश को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। आज ऐसे विभूति की पुण्यतिथि पर हम उन्हें नमन करते हैं।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने अंहिसा के पुजारी बापू महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके जीवन पर संक्षिप्त में प्रकाश डालते हुए कहा कि आज पूरा विश्व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को मानता है, क्योंकि गांधी जी के सोच के अनुरूप भारत देश में लोकतंत्र की स्थापना हुई थी। अंहिसा के पुजारी महात्मा गांधी की जीवनी को आत्मसात करना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है। संगोष्ठी सभा के पश्चात कांग्रेसजनों द्वारा पुराना बस स्टैण्ड पर स्थित महात्मा गांधी जी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई।
इस दौरान प्रमुख रूप से छग अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष हफीज खान, महापौर हेमा देशमुख, छग खादी एवं ग्रामोद्योग के सदस्य श्रीकिशन खंडेलवाल, संभागीय प्रवक्ता कमलजीत सिंह पिन्टू, वरिष्ठ कांग्रेसी रमेश डाकलिया, शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष विकास त्रिपाठी, मोहम्मद यहया, झम्मन देवांगन, उत्तर ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष आसिफ अली, दक्षिण ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष सूर्यकांत जैन, योगेन्द्र प्रताप सिंह, अशोक फडनवीस, शकील रिजवी, पार्षद चंद्रकला देवांगन, मनीष साहू, एल्डरमैन हेमू सोनी, मामराज अग्रवाल, एजाजूर रहमान, प्रभात गुप्ता, लखु भाई रूचंदानी, जितेन्द्र शर्मा, मनीष गौतम, आरबी मिश्रा, अतुल शर्मा, नारायण सोनी, मो मुस्तफा जोया, विशु अजमानी, सुरेश यादव, बडगुजर, सागर ताम्रकार, संदीप जायसवाल, शुभम कसार, अमर झा, मोहन चुनुरकर, दुर्गेश ढीवर, भारत भूषण शर्मा, सुमीत शर्मा, एजाज अंसारी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।

error: Content is protected !!