शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में कांग्रेस पोलिंग एजेंट का कुंए से शव मिलने पर हड़कंप मच गया। कांग्रेस एजेंट 17 नवंबर यानि मतदान के दिन से लापता हो गया था। जिसकी पुलिस कई दिनों से तलाश कर रही थी, लेकिन रविवार शाम को पुलिस ने एजेंट का शव एक कुंए से बरामद किया। पुलिस की पड़ताल में पता चला कि युवक की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते हुई है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दरअसल, पूरा मामला जिले के भौंती थाना क्षेत्र के महोबा डामरोन का है। जहां 38 साल का कृष्णपाल कांग्रेस पार्टी की ओर से पोलिंग एजेंट बना था। वहीं मतदान के बाद से ही वह लापता हो गया था। जिसकी शिकायत परिजनों ने थाना में दर्ज कराते हुए गांव के गजराज उर्फ गज्जू पुत्र हरनाम कुशवाह पर संदेह जाहिर किया था। जिसके बाद पुलिस परिजनों की शिकायत पर युवक की तलाश में जुट गई थी।
ऐसे रची मौत की कहानी
जब पुलिस को गुमशुदा व्यक्ति का कोई सुराग नहीं मिला, तो उसकी सीडीआर निकलवा कर मामले की जांच शुरू की। इसके साथ ही पुलिस ने संदेह होने पर गजराज उर्फ गज्जू पुत्र हरनाम कुशवाह और उसकी पत्नी धनवंती को बुलाकर पूछताछ की। जिसमें दंपति ने अपना गुनाह स्वीकार कर सारी बात बता दी। एडिशनल एसपी संजीब मुले ने बताया कि मृतक के गजराज की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे, जिसके चलते मृतक की प्रेमिका ने मृतक को खेत पर मिलने बुलाया था जहां युवक को करंट लगाकर उसकी हत्या कर दी, फिर प्रेमिका ने अपनी पति और तीन अन्य सहयोगियों की मदद से उसके पैर में पत्थर बांधकर कुएं में फेंक दिया।
वहीं दोनों आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने रविवार की शाम कुए से लाश को बरामद किया। मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं आज सोमवार की सुबह मृतक के परिजनों ने बोटी थाने पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। परिजनों की मांग है कि आरोपियों के मकान दही जाए इसके साथ ही मृतक के परिजनों को सहायता राशि भी उपलब्ध कराई जाए।