कांग्रेस प्रवक्ता कौस्तव बागची गिरफ्तार, CM ममता बनर्जी पर की थी टिप्पणी

कोलकाता. पश्चिम बंगाल कांग्रेस के प्रवक्ता कौस्तव बागची को शनिवार सुबह उनके आवास से सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ कथित टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया, ‘शहर के बुरटोला पुलिस थाने की एक बड़ी टीम ने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर में बागची के आवास पर तड़के करीब साढ़े तीन बजे छापा मारा और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. बीते शुक्रवार को बागची के खिलाफ मुख्यमंत्री को लेकर कथित टिप्पणी के मामले में बुरतोला पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी.

कथित तौर पर कौस्तव बागची ने की थी आलोचना
अधिकारी ने बताया, ‘हमने कौस्तव बागची को बैरकपुर स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया है. हम इसके बारे में ज्यादा बात नहीं कर सकते. हमारे अधिकारी उनसे बात कर रहे हैं.’ कौस्तव बागची ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी और सागरदिघी उपचुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी पर व्यक्तिगत हमलों के लिए सीएम और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी की कथित तौर पर आलोचना की थी. गिरफ्तारी के बाद बागची को बुरतोला पुलिस थाने लाया गया. जबकि पार्टी कार्यकर्ताओं ने थाने के बाहर प्रदर्शन किया.

कई धाराओं के तहत बागची की हुई गिरफ्तारी
उन्होंने बताया कि बागची के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120(बी), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना), 506 (आपराधिक धमकी) और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि सागरदिघी उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार बायरन विश्वास ने टीएमसी के उम्मीदवार देवाशीष बंद्योपाध्याय को 22,980 वोटों के बड़े अंतर से हरा दिया था. हालांकि ममता बनर्जी ने हार को स्वीकार तो कर लिया. लेकिन कांग्रेस पर बीजेपी के साथ अनैतिक गठबंधन का आरोप भी लगाया.

बीजेपी ने अपना वोट शेयर कांग्रेस को ट्रांसफर किया- ममता बनर्जी
ममता बनर्जी ने कहा था कि अधीर रंजन चौधरी तो कह चुके हैं कि लेफ्ट-कांग्रेस बीजेपी साथ काम कर रहे हैं. अच्छी बात है कि उन्होंने स्वीकार कर लिया. मैं इस हार के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं मानती हूं. लेकिन एक अनैतिक गठबंधन तो हुआ है. हम इसकी निंदा करते हैं. अगर बीजेपी का वोट शेयर देखें तो पता चलता है कि उन्होंने अपना वोट कांग्रेस को ट्रांसफर कर दिया है. एक तरफ कांग्रेस-लेफ्ट का गठबंधन तो वहीं दूसरी बीजेपी का वोट ट्रांसफर.

error: Content is protected !!