मनीष सिसोदिया की बेल पर कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला, इस तारीख को होगी सुनवाई

दिल्ली के कथित आबकारी घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार मनीष सिसोदिया की बेल को लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई। जहां दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में विशेष जज एमके नागपाल को सीबीआई के अधिकारियों ने बताया कि ‘पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया अभी भी जांच एजेंसी के साथ पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं’। ऐसे में सीबीआई ने मनीष सिसोदिया की तीन दिन की रिमांड की मांग की है।
हालांकि इससे पहले राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष जज एमके नागपाल ने सीबीआई अधिकारियों से सख्त लहजे में पूछा कि आपको और कितना समय चाहिए।वही उन्होंने कहा ‘कि क्या आपको लगता है कि रिमांड का आदेश गलत है। अगर ऐसा है तो आप उसे हाईकोर्ट में चुनौती दे सकते हैं’। इसी बीच बचाव पक्ष का कहना है कि ‘मनीष सिसोदिया की पत्नी की तबियत सही नहीं है। पिछले 20 साल से उनका स्वास्थ्य सही नहीं है’। तो वही बचाव पक्ष ने ये भी कहा कि ‘त्योहार नजदीक है। मनीष सिसोदिया के लिए भी त्योहार है। उन्हें भी बेल दी जाए। वह भी त्योहार मनाकर वापस आ जाएंगे’।
इसके चलते अब राउज एवेन्यू कोर्ट अब मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर 10 मार्च को सुनवाई करेगा। वही अभी कोर्ट ने न्यायिक हिरासत या रिमांड को लेकर आर्डर रिजर्व किया है।

error: Content is protected !!