रायपुर। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ कांग्रेस का प्रभारी बनाया गया है। जिसके बाद वे कल यानी 11 जनवरी को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। प्रभारी की जिम्मेदारी मिलने के बाद ये पायलट का पहला प्रदेश दौरा होगा। इस दौरान वे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ दीपक समेत कांग्रेस नेताओं और दिग्गजों से मुलाकात करेंगे।
सचिन पायलट का ये दौरा लोकसभा चुनाव को लेकर बेहद महत्वपूर्ण है। लोकसभा चुनाव और भारत न्याय यात्रा को लेकर इस दौरान चर्चा हो सकती है। इसके अलावा लोकसभा चुनाव में सत्ता पक्ष को घेरने की रणनीति भी इस दौरान बनाई जा सकती है। हालांकि पायलट के दौरे को लेकर अभी अंतिम कार्यक्रम तय नहीं है। लेकिन तय हैं कि कि वह 11 जनवरी को प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। वे कार्यकर्ताओं के साथ भारत न्याय यात्रा को लेकर भी मंथन करेंगे और तैयारियों पर चर्चा करेंगे।