जांजगीर-चाम्पा। केएसके महानदी पावर प्लांट में ईडी के अधिकारियों ने दबिश दी है. जानकारी के अनुसार, मुलमुला थाना के नरियरा बनाहील गांव में स्थापित पावर प्लांट में छापा मारा गया है. ईडी के अधिकारी कोयले से जुड़े मामले में जांच कर रहे हैं. प्लांट के मुख्य द्वार पर सुरक्षा के दृष्टि से सीआरपीएफ के जवान तैनात हैं.
इससे पहले ईडी ने छत्तीसगढ़ के बड़े उद्योगपति कमल सारडा (Industrialist Kamal Sarda) समेत कई अन्य लोगों के ठिकानों पर दबिश दी है. ईडी की यह कार्रवाई कोल मामले में चल रही जांच से जुड़ी बताई जा रही है. खबर है कि ईडी की यह कार्रवाई रायपुर, भिलाई में चल रही है. बिलासपुर, रायगढ़ और कोरबा में भी टीम के मूवमेंट के संकेत हैं. बताया जा रहा है कि रायपुर में मंदिर हसौद के पास ग्राम बहनाकाड़ी के जमीन दलाल सुरेश बांदे और वीआईपी करिश्मा अपार्टमेंट में एक सीए के यहां भी ईडी ने दबिश दी है. इन सभी जगहों पर दबिश देकर ईडी के अधिकारी जरूरी दस्तावेज खंगाल रहे हैं.
साथ ही पॉवर प्लांटों से राख परिवहन का काम करने वाली कंपनी ब्लैक स्मिथ के दफ्तर पर ईडी ने दबिश दी है. निहारिका स्थित ऑफिस में ईडी की एंट्री होते ही शहर के कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. दो इनोवा और एक कार में लगभग दर्जनभर से अधिक अधिकारी पहुंचे हैं.