खैरागढ़ विधानसभा में होगी कांग्रेस की रिकॉर्ड तोड मतों से जीत–खुमेश

खैरागढ़. छुईखदान. गंडई। छत्तीसगढ़ सहित देश के 5 राज्यों का परिणाम 3 दिसंबर को आने वाले है सभी पार्टियों के नेता व कार्यकर्ता अपनी-अपनी पार्टियों की सरकार बनने को लेकर आस्वस्त नजर आ रहे है।

“खैरागढ़ छुईखदान गंडई” जिला युवा कांग्रेस मिडिया विभाग के जिला अध्यक्ष खुमेश रजक ने कहा की 3 दिसंबर को परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आएंगे और ऐतिहासिक परिणाम आएंगे, खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक यशोदा वर्मा जी को खैरागढ़ की जनता पुनः अपना आशिर्वाद देकर ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाएंगे और साथ ही साथ प्रदेश में भी स्पष्ट बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनेगी।

खुमेश ने आगे कहा कि जिस प्रकार से हमारी सरकार ने 2018 से लगातार किसानों,मजदूरों, युवाओं,महिलाओं सहित सभी वर्गों को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाई है व उनके हित में कार्य किया है जिससे छत्तीसगढ़ का हर एक वर्ग खुश है और कांग्रेस के साथ है,

और रही बात खैरागढ़ विधानसभा की तो कई वर्षों से जिले की मांग को लेकर खैरागढ़ के लोग संघर्ष कर रहे थे जिसे 15 साल की भाजपा सरकार ने नहीं बनाया और हमारे प्रदेश के मुखिया आदरणीय भूपेश बघेल जी ने 2022 के उपचुनाव में जीत के पश्चात चंद घंटों के भीतर ही “खैरागढ़–छुईखदान–गंडई” को जिला बनाने की घोषणा कर दी, जिससे की खैरागढ़ और वनांचल क्षेत्र से आने वाले लोगो को बहुत से कामों के लिए राजनांदगांव तक की लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी लेकिन अब KCG जिला बनने के बाद बहुत से काम यही हो जाते हैं, जिसे लोगों को यह विश्वास है कि कांग्रेस सरकार जो बोलती है वह करती है और समस्त क्षेत्रवासी भी यशोदा वर्मा जी के साथ व प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल जी के साथ है और कांग्रेस की सरकार पुनः बनने जा रही है।

error: Content is protected !!