छत्तीसगढ़ में राज्यसभा की रिक्त हो रही दो सीटों के उम्मीदवारों के चयन के लिए कांग्रेस नेताओं की दिल्ली में बैठक होगी। कांग्रेस की दो सीट में से एक सीट पर स्थानीय और एक सीट पर केंद्रीय नेतृत्व की पसंद के उम्मीदवार को मैदान में उतारने की चर्चा है। बताया जा रहा है कि 28 मई को दिल्ली में बैठक होगी।
इस बैठक में शामिल होने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम शनिवार को दिल्ली रवाना हो रहे हैं। केंद्रीय संगठन से मरकाम को शुक्रवार दोपहर में फोन आया और चर्चा के लिए आमंत्रित किया गया। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शनिवार को दिल्ली जा सकते हैं। हालांकि सीएम बघेल अभी भेंट मुलाकात कार्यक्रम में बस्तर के प्रवास पर हैं। प्रदेश में राज्यसभा उम्मीदवार बनने के लिए एक दर्जन से ज्यादा दावेदार सक्रिय हैं। कांग्रेस की छाया वर्मा और भाजपा के रामविचार नेताम का कार्यकाल जून में पूरा हो रहा है।
कांग्रेस और भाजपा नेताओं के बीच बयानबाजी
राज्यसभा उम्मीदवार को लेकर कांग्रेस और भाजपा नेताओं के बीच जमकर बयानबाजी भी चल रही है। पूर्व मुख्यमंत्री डा रमन सिंह ने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के नेताओं में निर्णय करने की ताकत नहीं है। दिल्ली से कोई नाम टपक जाएगा, ये दोनों हाथ उठाकर खड़े हो जाएंगे। डा रमन के बयान पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने पलटवार किया है।
मरकाम ने कहा कि उम्मीदवार के बारे में डा रमन से पूछा कौन रहा है। राज्यसभा प्रत्याशी पर रमन किस हैसियत से बयान दे रहे हैं? छत्तीसगढ़ में जनता ने भाजपा को इस लायक नहीं छोड़ा कि वह राज्यसभा चुनाव के बारे में सोच भी सके। फिर भाजपा नेता बार-बार बयान देकर अपनी खीझ निकाल रहे हैं। मरकाम ने कहा कि कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व राज्य के कांग्रेस नेतृत्व के साथ चर्चा करके प्रत्याशी का नाम तय करेगी।
इन नेताओं की सामने आ रही दावेदारी
कांग्रेस के उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो प्रदेश संगठन की तरफ से एक ओबीसी और एक आदिवासी नेता का नाम आगे बढ़ाने पर सहमति बनी है। दावेदारों में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी, निगम-मंडल से किरणमयी नायक, रामगोपाल अग्रवाल, गिरीश देवांगन, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के नाम की चर्चा है। हालांकि प्रदेश स्तर पर राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पदाधिकारियों की कोई बैठक नहीं हुई है। ऐसे में सभी दावेदार अपने-अपने करीबी नेताओं के माध्यम से दावेदारी पेश कर रहे हैं।