रायपुर। छत्तीसगढ़ में दक्षिण विधान सभा में उपचुनाव को लेकर सियासत तेज है. विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का मजबूत प्रत्याशी सेटिंग वाला रहेगा. कांग्रेस के पास मजबूत प्रत्याशी नहीं है. लेकिन दिखाने के लिए सेटिंग करेंगे, किसी नेता को कहेंगे कि ज्यादा अंतर से नहीं हराएगा. इसके अलावा विधायक चंद्राकर ने प्रदेश के कई अहम मुद्दों पर बयान दिए हैं.
विधायक अजय चंद्राकर ने पटवारी संघ के अनिश्चित कालीन हड़ताल पर कहा कि वे राजस्व मंत्री कह चुके हैं, जो आवश्यक सुधार होगा, वह किया जाएगा. बहुत सारे अधिकारीस, पटवारी और नायक तहसीलदार फिर से प्रतियोजित किए जाएंगे. उनके मांगों की काफी समस्याएं हल हो जाएगी. बिजली महंगी होने के बाद से विपक्ष लगातार राज्य सरकार को घेरने में लगी है.
इस मामले में कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर विधायक अजय चंद्राकर ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि देश-प्रदेश में कांग्रेस का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. अब कौन सा प्रदर्शन करेंगे, देखने वाली बात है.