Karnataka CM Basavaraj Bommai Concedes Defeat: कर्नाटक में मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस (Congress) मतगणना के रुझानों के अनुसार 113 के जादुई आंकड़े की ओर बढ़ते हुए राज्य में अपने दम पर सरकार बनाती और दक्षिण में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एकमात्र गढ़ कर्नाटक में सेंध लगाने की राह पर दिख रही है. मतगणना के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने हार मान लिया है और कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इस चुनाव में अपनी छाप छोड़ने में विफल रही है.
लोकसभा चुनाव में करेंगे वापसी: बसवराज बोम्मई
बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और पार्टी कार्यकर्ताओं सहित सभी के काफी प्रयासों के बावजूद हम अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘परिणाम आने के बाद हम विस्तृत विश्लेषण करेंगे. हम इन नतीजों को गंभीरता से लेंगे. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी को पुनर्गठित करने की कोशिश करेंगे और मजबूती के साथ वापसी करेंगे.’
कर्नाटक में कांग्रेस को 123 सीटों पर बढ़त
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए सभी 224 सीटों पर जारी मतगणना में कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है और दोपहर 1 बजे तक कांग्रेस पार्टी 123 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) 73 सीटों पर आगे है, जबकि जनता दल सेक्युलर (JDS) को 22 सीटों पर बढ़त है और अन्य दल 6 सीटों पर आगे चल रहे हैं. बता दें कि कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों पर 10 मई को मतदान हुआ था और 73.19 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.