रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भानुप्रतापपुर उपचुनाव में जीत हासिल करने पर कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी को बधाई दी है, इसके साथ उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने षड्यंत्र के जरिए सत्ता का दुरुपयोग और चरित्र हनन कर भानुप्रतापपुर उपचुनाव में जीत हासिल की है. उन्होंने कहा कि ब्रह्मानंद नेताम पर लगे आरोप और सहानुभूति वोट के कारण कांग्रेस जीत पाई.
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने ED की कार्रवाई को लेकर कहा कि जहां-जहां करप्शन है, वहां ED जाएगी. जहां गुड़ है, वहीं मक्खी जाएगी. छत्तीसगढ़ में ED और IT की टीमें आई नहीं है, बल्कि स्थाई रूप से यहां बैठी हुई हैं. ED और IT की कार्रवाई अभी शुरू हुई है, जो-जो लोग करप्शन में लगे हैं, जो लोग कम्बल ओढ़कर बैठे हुए हैं, जिन लोगों के हाथ और चेहरे कोयले से रंगे हैं, वो लोग बचेंगे नहीं, उन सब पर कार्रवाई होगी.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात में भाजपा के पक्ष में ऐतिहासिक रिजल्ट रहा. लगातार विकास के नाम पर गुजरात चुनाव में जीत मिल रही है. लगातार 27 सालों से जीत रहे हैं. वहीं कांग्रेस की यह सबसे खराब हार है. गुजरात की जनता को बधाई. वहीं हिमाचल चुनाव में कांग्रेस की जीत हुई, लेकिन वोट प्रतिशत से भी कांग्रेस को देखना चाहिए. महज एक प्रतिशत वोट बीजेपी का कम था. कांग्रेस एंटी इनकंबेंसी के कारण जीतकर सरकार बना रही है.