हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को लेकर कांग्रेसियों ने किया RTO दफ्तर का घेराव, लगाया ये बड़ा आरोप

रायपुर। छत्तीसगढ़ में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने में आ रही समस्या को लेकर आज कांग्रेस ने बड़ा विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल और पूर्व विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रायपुर के बीरगांव स्थित आरटीओ कार्यालय का घेराव किया. कांग्रेसियों ने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने की समय सीमा बढ़ाने और अभी चालानी कार्रवाई नहीं करने की मांग की है. मांगें पूरी नहीं होने पर सीएम हाउस का घेराव करने की चेतावनी दी है.

कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि नंबर प्लेट नया लगाने में ही लंबा समय लग रहा है. इस बीच लोगों पर चलानी कार्रवाई भी की जा रही है, जो जनता के साथ अन्याय है. पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार में लगातार आम जनमानस को परेशान करने का काम किया जा रहा है. आम जनता के पैसों को बिल्कुल भी लूटने नहीं दिया जाएगा, कांग्रेस पार्टी हमेशा आम जनता के साथ खड़ी है. उन्होंने नए नंबर प्लेट लगाने के पीछे बड़े घोटाले की आशंका जताई है. उन्होंने नंबर प्लेट लगाने के लिए अतिरिक्त पैसे वसूलने की बात कही है.

प्रदर्शन में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल, विकास उपाध्याय, पंकज शर्मा, बीरगांव महापौर नंदलाल देवांगन, सभापति कृपाराम निषाद, ब्लॉक अध्यक्ष योगेन्द्र सोलंकी, मो. सिद्धिक, बैसाखू सागर, पार्षद मो. रियाज, आशीष दुबे, चांद अहमद,चंदन पाल, रूकुमलाल वर्मा, कमलाकांत शुक्ला, मोहम्मद रियाज, सोमेन चटर्जी, मनोज सोनकर, दिलीप गुप्ता, मोहम्मद सिद्दीक, सुरेश बाफना,राजेंद्र जैन समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!