डगमगाया हुआ कांग्रेस का कांफिडेंस : BJP प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव

रायपुर. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव ने कांग्रेस की घोषणा पत्र समिति पर तंज कसते हुए कहा है कि कांग्रेस ने पिछले चुनाव के दौरान अपने घोषणा पत्र में किए वादों को पूरा नहीं किया, जिसके कारण उसका कांफिडेंस डगमगाया हुआ है. झूठ के कारण कांग्रेस की विदाई होना तय है. सिंहदेव ने कहा कि यही कारण है कि कांग्रेस इस बार बैठक करने से कोताही बरत रही.

कांग्रेस की घोषणा पत्र समिति की बैठक को लेकर सिंहदेव ने कहा कि कांग्रेस ने 2018 के जन घोषणा पत्र में की गई केवल 12 घोषणाओं को ही पूरा किया है, जबकि बाकी बातों को छुआ भी नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जिस तरह से अपने घोषणा पत्र के माध्यम से लोगों को बहकाया और फिर वादाखिलाफी की है, उसके बाद अब उसके अगले घोषणा पत्र पर जनता विश्वास ही नहीं करेगी.

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सिंहदेव ने कहा कि मुख्यमंत्री शराबबंदी को लेकर जनहानि की बात करते हैं, वहीं कांग्रेस प्रभारी का कहना है कि शराबबंदी संभव ही नहीं है. उन्होंने कहा कि जिसे गंगा जल पर विश्वास नहीं है उसे घोषणा पत्र समिति का अध्यक्ष बनाया गया है.

error: Content is protected !!