अहमदाबाद में कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन होगा आयोजित, प्रदेश के 55 नेता शामिल होंगे…

रायपुर। लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम सामने आने के बाद संसद में राहुल गांधी ने बीजेपी से कहा था कि हमने आपको अयोध्या में हराया है और 2027 में हम आपको गुजरात में हराकर दिखाएंगे। राहुल गांधी के इस बयान ने जाहिर कर दिया था कि वह गुजरात मॉडल की धारणा को तोड़ना चाहते हैं। पॉलिटिकल एनालिस्ट्स का साफ मानना है कि शायद यही वजह है कि कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन अहमदाबाद में 8-9 अप्रैल को होने जा रहा है। इस अधिवेशन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। इस अधिवेशन में प्रमुख राजनीतिक चुनौतियों और भारतीय राजनीति की भविष्य की दिशा पर चर्चा होने की उम्मीद है।

अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल नेशनल मेमोरियल में कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक आयोजित करने से लेकर महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम में सभा करने तक, 8 और 9 अप्रैल को दो दिवसीय अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (AICC) का सत्र गुजरात में पटेल की विरासत को रेखांकित करता है। 8 अप्रैल की शाम को कांग्रेस के शीर्ष नेता साबरमती आश्रम में मिलेंगे, जो गांधीजी का घर था और 1917 और 1930 के बीच भारत के स्वतंत्रता आंदोलन का केंद्र था। दिन भर चलने वाला AICC सत्र 9 अप्रैल, 2025 को साबरमती नदी के किनारे होगा।

error: Content is protected !!