रायपुर। कांकेर और राजनांदगांव जिले में आज कांग्रेस ने संकल्प शिविर आयोजित की है. जिसमें सीएम भूपेश बघेल और दीपक बैज शामिल होंगे. बता दें कि प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों में भी सरगर्मी देखी जा सकती है.
दरअसल सत्तारूढ़ कांग्रेस और सीएम भूपेश बघेल ने हाल में भरोसे के सम्मेलन में कई बार कह चुके हैं कि भाजपा का बटन दबाओगे को ईवीएम से अडाणी की फोटो निकले की। इसे भ्रामक प्रचार मानकर चुनाव आयोग ने वोटिंग के लिए ईवीएम को तैयार करने की पूरी विधि बताई है। इसी के तहत यह बताया है कि मतदाताओं की सुविधा के लिए ईवीएम पर लगाए जाने वाले बैलट पेपर पर अभ्यर्थियों के फोटोग्राफ भी प्रदर्शित किए जाएंगे।और वीवीपैट से भी प्रत्याशी का ही नाम निकलेगा।
इसके लिए अभ्यर्थियों को रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष हाल ही का स्टैंप (Stamp) साइज का फोटोग्राफ प्रस्तुत करना होगा। हर बार की तरह नोटा (NOTA) का प्रावधान इस निर्वाचन में भी रहेगा। निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता और विश्वसनीयता बढ़ाने के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के साथ वीवीपीएटी (वीवीपैट) का भी प्रयोग किया जाएगा। इसके लिए प्रदेश में पर्याप्त संख्या में बैलेट यूनिट्स, कंट्रोल यूनिट्स और वीवीपैट उपलब्ध हैं। राज्य में 55 हजार 071 बैलेट यूनिट्स, 35 हजार 424 कंट्रोल यूनिट्स और 41 हजार 613 वीवीपैट उपलब्ध हैं।