Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर पर विदेश मंत्री एस.जयशंकर(S . JAISHANKAR) के बयान को लेकर कांग्रेस अब मोदी सरकार पर हमलावर दिखाई पड़ रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी(RAHUL GANDHI) ने मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि, जयशंकर खुद बता रहे हैं कि पाकिस्तान(PAKISTAN) में आतंकी ठिकानों पर हमला करने से पहले उन्होंने पाकिस्तान(PAKISTAN) को सूचित कर दिया था। ये कुटनीति नहीं, मुखबिरी है। कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि खबर आयी थी कि कुछ जासूस गिरफ्तार किए गए हैं, लेकिन फिर लीपापोती शुरू हो गई।
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने खड़े किये सवाल
राहुल गंधी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से सवाल करते हुए कहा, ”हमने पाकिस्तान को जानकारी देने की वजह से कितने भारतीय विमान खोए हैं? ये एक क्राइम है और देश को सच्चाई पता चलनी चाहिए।” हाल ही में राहुल गांधी ने विदेश मंत्री के एक बयान को लेकर सवाल उठाया था कि ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी पाकिस्तान को पहले क्यों दी गई? हालांकि, विदेश मंत्रालय ने इस पर बयान जारी कर कहा था कि राहुल गांधी गलत तथ्य पेश कर रहे हैं
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने भी खड़े किये सवाल
पवन खेड़ा ने भी केंद्र सरकार पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा, ”कल खबर आयी की कुछ जासूस गिरफ्तार किए गए हैं और फिर लीपापोती शुरू हो जाती है। ये क्या मुखबिरी हो रही है। मोदी जी जब गुजरात में मुख्यमंत्री थे तो कहते थे कि समस्या बॉर्डर पर नहीं है, समस्या दिल्ली में है। यही हम उनसे कहना चाहते हैं कि समस्या दिल्ली में है।”
हमारे देश का मजाक उड़ाया जा रहा है – पवन खेड़ा
पवन खेड़ा ने पहलगाम और पुलवामा आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा, ”जयशंकर के बयान के चर्चे पाकिस्तान में चल रहे है। हमारे देश का मजाक उड़ाया जा रहा है। पूरे विश्व में हमारी हंसी उड़ रही है। राहुल गांधी इसीलिए ये सवाल पूछ रहे हैं। आप सोच रहे है कि संवेदनशील सवालों पर विपक्ष चुप रहेगा, लेकिन हम सवाल जरूर पूछेंगे। नहीं तो पुलवामा और पहलगाम जैसे घटना होती रहेंगी।”