‘सहमति से बने संबंध को दुष्कर्म नहीं कहा जा सकता’, High Court ने आरोपी को किया बरी

रायपुर. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Former CM Bhupesh Baghel) आज दिल्ली दौरे (Delhi Visit) पर रहेंगे. रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडिया से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने बिहार चुनाव (Bihar Election) के लिए इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हमारे यहां (I.N.D.I.A Alliance) भी सीटों के बंटवारे पर चर्चा अंतिम चरण में है. एक-दो दिन में सीटों का बंटवारा हो जाएगा.

कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में धान खरीदी की चर्चा पर भूपेश बघेल ने तंज कसा है. पूर्व सीएम ने कहा कि पिछले साल का धान आज तक उठ नहीं पाया है. सरकार को बताना चाहिए कि कितना धान बिका है और कितना डीओ काटा गया है. कलेक्टर को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है, जबकि नियमों में बदलाव सरकार ने किया है. पहले जहां धान 72 घंटे में उठ जाना चाहिए था, अब उसको 3 महीने तक कर दिया गया है. ऐसे में कलेक्टर क्या कर सकता है… क्या वह अपने सर पर धान को लाध कर ले जाएगा?

उन्होंने कहा कि सरकार में किसी कलेक्टर का ट्रांसफर करने की भी हिम्मत नहीं है. वहीं कॉन्फ्रेंस में डीएफओ को शामिल करने पर कहा कि रेत से इनका पेट नहीं भरा, इसलिए जंगल की ओर जा रहे हैं. इधर विधायक पुरंदर मिश्रा ने भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार किया है.

भाजपा विधायक पुरंदर ने किया पलटवार

भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने पूर्व सीएम के कलेक्टर कॉन्फ्रेंस और धान खरीदी को लेकर दिए बयान पर पलटवार किया है. विधायक मिश्रा ने कहा कि क्या भूपेश सरकार में कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस नहीं हुई. कांग्रेस को अपना कार्यकाल याद करना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में अधिकारी बड़बोले और भ्रष्ट हो गए थे. अब कई अधिकारी जेल में है. हमें कांग्रेस की नसीहत नहीं चाहिए. वहीं धान खरीदी वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस किसान हितैषी नहीं व्यापारी है. इसलिए आबकारी विभाग में बड़ा घोटाला कर दिया

कांग्रेस हाईकमान से मुलाकात

दिल्ली दौरे के दौरान भूपेश बघेल कांग्रेस हाईकमान से मुलाकात करेंगे. उन्होंने कहा कि कोल घोटाले के मामले में धारा 164 के उल्लंघन पर वे वरिष्ठ नेताओं को जानकारी देंगे और यह बताएंगे कि अधिकारियों और न्यायालय के बीच साठगांठ से यह सब हुआ है.

error: Content is protected !!