कांस्टेबल को ट्रैक्टर से कुचलने का मामला : हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, खनिज सचिव और वन विभाग को नोटिस जारी

बिलासपुर. बलरामपुर के लिब्रा घाट पर अवैध रेत खनन रोकने गई वन और पुलिस की संयुक्त टीम पर हुए हमले में आरक्षक शिवभजन सिंह की मौत हो गई. इस गंभीर मामले पर हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है. उच्च न्यायालय ने स्वतः संज्ञान लेते हुए अवकाशकालीन पीठ के माध्यम से खनिज एवं वन विभाग के सचिव को नोटिस जारी किया है. मामले में 9 जून को अगली सुनवाई तय की गई है.

खनन माफियों ने आरक्षक को कुचला

बता दें कि नदी किनारे अतिक्रमण की शिकायत पर वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची थी. इस दौरान नदी घाट पर झारखंड के खनन माफिया को अवैध रेत खनन करते देख रोकने का प्रयास किया गया. इस पर झारखंडी खनन माफिया ने टीम पर ही हमला कर दिया. रेत माफियाओं ने आरक्षक को ही ट्रैक्टर से कुचल दिया, जिससे आरक्षक शिव भजन सिंह की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते के बाद आईजी और एसपी वैभव बैंकर ने मौके पर पहुंचे थे.

error: Content is protected !!