हाफ बिजली बिल योजना में बदलाव से उपभोक्ता परेशान, लोगों ने कहा – सरकार ने राहत देने के बजाय छूट ही खत्म कर दी

जगदलपुर. बस्तर समेत पूरे प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं को सरकार के नए फैसले ने बड़ा झटका दिया है। हाफ बिजली बिल योजना में बदलाव के बाद सितंबर से उपभोक्ताओं की जेब पर सीधा असर पड़ा है। पहले जहां 400 यूनिट तक बिल आधा आता था, अब सिर्फ 100 यूनिट तक ही छूट मिल रही। इस फैसले का सबसे ज्यादा असर बस्तर के करीब 50 हजार उपभोक्ताओं पर पड़ा है। उनका बिजली बिल अचानक दोगुना हो गया है।

महंगाई के दौर में बढ़े हुए बिल ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी है। स्थानीय रहवासी उमेश राठी, मदन लाल गोटवानी, रवीश परमार, गौरव मुद्रा समेत अन्य लोगों का कहना है कि सरकार ने राहत देने के बजाय छूट ही खत्म कर दी। पहले उन्हें बिजली बिल में बड़ी राहत मिलती थी, लेकिन अब सिर्फ 100 यूनिट तक ही फायदा मिल रहा।

लोगों ने कहा – हर उपभोक्ता को 400 यूनिट तक मिले छूट

शहर के नागरिकों का साफ कहना है कि कम से कम हर उपभोक्ता को 400 यूनिट तक तो छूट मिलनी ही चाहिए थी। उसके बाद की खपत पर पूरा पैसा वसूला जाता तो बेहतर होता, लेकिन मौजूदा फैसले से सिर्फ वही लोग लाभान्वित होंगे, जिनकी खपत 100 यूनिट से कम है। योजना में हुए इस बदलाव से उपभोक्ताओं के बीच नाराजगी साफ नजर आ रही है। लगातार बढ़ती महंगाई के बीच सरकार का यह कदम लोगों के लिए बड़ा बोझ साबित हो रहा है।

error: Content is protected !!