अवैध शराब पर पुलिस की लगातार कार्यवाही

राजनांदगांव। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के कुशल मार्गदर्शन व नेतृत्व में थाना अंबागढ़ चौकी द्वारा लगातार अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में गत 30 अक्टूबर को अपराध क्र. 215/2021 धारा 34 एक आबकारी एक्ट में आरोपी रवि साहू पिता बल्लू राम साहू साकिन बांधाबाजार थाना अं. चौकी के कब्जे से 17 पौवा देशी प्ले मदिरा कीमती 1520 रू. एवं रकम 2260 रूपये कुल 3780 रू. जब्त किया गया। इसी प्रकार इसी तारीख को अपराध क्र. 216/2021 धारा 36 (च) आबकारी एक्ट में आरोपी मोतीराम परेती का सार्वजनिक जगह में शराब पीते हुए कब्जे से एक पाव कांच की शीशी में करीबन 90 एमएल बची हुई देशी प्लेप शराब कीमती 40 रूपया जब्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई। 31 अक्टूबर को अपराध क्र. 217/2021 धारा 2017/2021 धारा 36 (सी) आबकारी एक्ट में आरोपी बीरसिंह निषाद के कब्जे से एक पाव देशी प्लेन शराब शीलबंद एक पाव देशी प्लेन शराब की शीशी में लगभग 90 एमएल कीमती 40 रूपये को विधिवत जब्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई। इसी दिन अपराध क्र 218/2021 धारा 34 ए आबकारी एक्ट में आरोपी जबसविंदर सिंह भाटिया पिता मंजीत सिंह भाटिया साकिन वार्ड नं. 03 आईटीआई रोड अं.चौकी के कब्जे से 8 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 640 रूपया एवं विक्री रकम 3440 रूपया कुल 4080 रूपया जब्त किया गया। इसी प्रकार कल 1 नवंबर को अपराध क्र. 221/2021 धारा 34 ए आबकारी एक्ट में आरोपी विनीत कुमार देवांगन पिता बारे लाल देवांगन उम्र 34 साल साकिन आतरगांव थाना अं.चौकी के कब्जे से 25 पौवा देशी प्ले शराब कीमती 2000 रूपया एवं एक्टीवा स्कूटी कीमती लगभग 30000 रूपया व 3330 रूपया जुमला 35330 रूपया जब्त किया गया।

error: Content is protected !!