अवैध शराब पर सुरगी पुलिस की लगातार कार्यवाही, 14 आारोपियों को भेजा गया जेल

राजनांदगांव। पुलिस चौकी सुरगी प्रभारी चेतन सिंह चन्द्राकर के नेतृत्व में सुरगी स्टाफ के द्वारा क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने के लिये लगातार कड़ी मेहनत व लगन से कार्य करते हुये नये वर्ष 2022 में अब तक आठ 34 (1) और छः को 34 (2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर जेल भेजा गया है। दिनांक 15.01.2022 को ग्राम जंगलेसर में शाम के समय अवैध शराब बिक्री की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस चौकी सुरगी स्टाप द्वारा मौके पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर आरोपी बिरेन्द्र चन्द्राकर पिता बिसाहत चन्द्राकर, उम्र 25 वर्ष साकिन जंगलेसर को अवैध रूप से शराब बिक्री करते हुये उसके कब्जे से 29 पौवा विदेशी मदिरा गोवा स्पेशल शराब एवं 04 पौवा देशी मदिरा प्लेन कीमती 3800 रूपये जप्त किया गया, इसी प्रकार आरोपी उत्तम कुमार चन्द्राकर पिता अर्जुन चन्द्राकर, उम्र 38 वर्ष, साकिन जंगलेसर को 31 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 2480 रूपये के साथ पकड़ा गया एवं आरोपीगणों के विरुद्ध पृथक-पृथक धारा 34 (2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक चेतन सिंह चन्द्राकर चौकी प्रभारी सुरगी, उप निरीक्षक एस. एस. मण्डावी, सउनि. कमलेश सिंह वनाफर, प्र.आर. 1206 लोकनाथ वर्मा, प्र. आर. 726 शिशुपाल भालाघरे प्र.आर. 1340 तोरण पटेल, आर. 1538 दुष्यंत राणा एवं चालक आर. 521 राकेश वर्मा चौकी सुरगी का कार्य विशेष सराहनीय रहा।

 

error: Content is protected !!