सामूहिक सहभागिता से टीबी की बीमारी को दूर करने में अपना योगदान दें – कलेक्टर


राजनांदगांव। कलेक्टर डोमन सिंह ने आज कलेक्टोरेट परिसर स्थित गार्डन में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान अंतर्गत निक्षय मित्र के रूप में टीबी के मरीजों को पोषण आहार प्रदान करने वाले निक्षय मित्र व्यक्तियों को सम्मानित किया। कलेक्टर ने कहा कि टीबी मुक्त अभियान के लिए व्यवस्थित तरीके से कार्य करने की आवश्यकता है। निक्षय मित्र बनकर कोई भी व्यक्ति चाहे हो जनप्रतिनिधि, शासकीय सेवक एवं स्वयं सेवी संस्था निक्षय मित्र के रूप में अपना ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन कराकर टीबी के मरीजों को पोषण आहार में 3 किलो अनाज, डेढ़ किलो दाल, एक किलो दूध पाउडर एवं तेल उनके उपचार अवधि तक लगभग 6 माह तक प्रदाय कर निक्षय मित्र बन सकते हैं। उन्होंंने सभी वर्ग के लोगों का आव्हान करते हुए कहा कि निक्षय मित्र बनें और सामूहिक सहभागिता से टीबी की बीमारी को दूर करने में अपना योगदान दें। उन्होंने बताया कि जिले में स्वास्थ्य विभाग तथा माँ बम्लेश्वरी ट्रस्ट डोंगरगढ़, उदयाचल धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय राजनांदगांव, क्रिश्चन फेलोशीप राजनांदगांव के सामूहिक प्रयासों से जिले में अभियान चलाकर मोतियाबिंद मुक्त किया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस कार्य के लिए सभी को सम्मानित किया है। व्यवस्थित तरीके से कार्य कर जिले को मोतियाबिंद मुक्त कर अंजाम तक पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि जिले में 900 गंभीर कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने के लिए सामाजिक दायित्व निभाते हुए कार्य कर रहे हैं। जिसके अच्छे परिणाम मिलेंगे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एके बसोड़ ने कहा कि टीबी की बीमारी का पूर्णत: ईलाज संभव है। 6 माह तक निरंतर गुणवत्तापूर्ण दवाईयों का सेवन कर मरीजों का पूर्ण ईलाज किया जा रहा है और वे सामान्य जीवन जी रहे हैं। राजनांदगांव जिला टीबी मुक्त जिला होने की दिशा में अग्रसर है। वर्ष 2023 में जिले से टीबी की बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए सभी आगे बढ़ रहे हैं। सिद्धि फाउण्डेशन की सुश्री सिद्धि विरानी ने कैंसर जागरूकता के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से सुरक्षित रहने का उपाय प्रारंभिक स्तर पर जांच एवं ईलाज है। उन्होंंने कहा कि वे स्वयं इस बीमारी से पीडि़त रही है और ईश्वर ने उन्हें जीवन जीने का एक दूसरा मौका दिया है। उन्होंने बताया कि कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिले में ब्रेस्ट कैंसर की जागरूकता के लिए कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं तथा ब्रेस्ट कैंसर से पीडि़त महिलाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें सेल्फ केयर किट एवं आर्टिफिशियल ब्रेस्ट भी दिया जा रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री भूमिका वर्मा ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर निक्षय मित्रों को सम्मानित किया गया।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर  डोमन सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ स्वयं निक्षय मित्र बने हैं। इस अवसर पर कलेक्टर की ओर से लखोली के  खेमलाल निषाद को टीबी का पोषण आहार एएनएम को प्रदान किया गया। जिला पंचायत सीईओ की ओर से निक्षय मित्र के रूप में बसंतपुर के  देवकुमार को पोषण आहार एएनएम को प्रदान किया। इस अवसर पर निक्षय मित्र सीएमएचओ डॉ. अशोक बसोड़, अशोक मोदी,राजेन्द्र बाफना,  प्रकाश श्रीमाल, पार्षद  शिव वर्मा, स्वयं सेवी संस्था परंपरा के  यश शर्मा,लोकेश शर्मा,  जितेन्द्र जंघेल, टीआई नागेश मुंजारे, समाज सेवी  सुशील जैन, सर्व जनहित समिति के अशोक फडऩवीश, पार्षद श्रीमती सुनीता फडऩवीस,निलेश पारख, रवीण सांखला, सिद्धी चोपड़ा सहित अन्य निक्षय मित्र को सम्मानित किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग तथा कलेक्टोरेट के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!