गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले घमासान……!

 

कांग्रेस ने EC पर उठाए सवाल

भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) आज (गुरुवार को) दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा, जिसमें गुजरात चुनाव (Gujarat Election) की तारीखों का ऐलान संभव है. इससे पहले ही कांग्रेस (Congress) ने चुनाव आयोग की निष्ठा को लेकर सवाल उठा दिए हैं. कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके भारतीय निर्वाचन आयोग की स्वायत्तता (Autonomy) पर तंज कसा है. वहीं, बीजेपी ने इसे हार के डर से कांग्रेस की बहानेबाजी बताया है.

कांग्रेस का चुनाव आयोग पर निशाना

कांग्रेस ने ट्वीट करके भारतीय निर्वाचन आयोग की स्वायत्तता पर सवाल किया है. कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, ‘भारत निर्वाचन आयोग एक स्वायत्त संस्थान है. ये निष्पक्ष चुनाव कराता है.’

बीजेपी का पलटवार

चुनाव आयोग को लेकर किए गए कांग्रेस के ट्वीट का जवाब देते हुए बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट किया कि चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले ही कांग्रेस ने दोनों राज्यों में हार के डर से अपनी सामान्य बहानाबाजी शुरू कर दी है. ईसीआई पर निशाना, क्योंकि राहुल को है बचाना. परिवार तंत्र की लोकतंत्र के प्रति सशर्त प्रतिबद्धता है. जब वे जीतते हैं तो ईसीआई ठीक है!

चुनाव की तारीखों का ऐलान आज

बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के लिए चुनाव आयोग आज दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. चुनाव की आधिकारिक अधिसूचना जारी होने के बाद गुजरात में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी. गुजरात में दिसंबर के पहले हफ्ते में दो चरणों में वोटिंग होने की संभावना है.

गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों के साथ गुजरात चुनाव कार्यक्रम की घोषणा नहीं की थी. जबकि साल 2017 में हिमाचल प्रदेश और गुजरात का चुनाव एक साथ हुआ था. चुनाव आयोग ने 14 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लिए चुनाव की तारीखों की घोषणा की थी, जो 12 नवंबर को एक चरण में होगा और वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी.

error: Content is protected !!