राहगीरों पर कुत्तों के हमले से छिड़ा विवाद: पोल्ट्री फार्म संचालक की बेटी ने महिला और उसके बेटे को चप्पल से पीटा

धरसीवां। छत्तीसगढ़ की राजधानी से सटे धरसीवां विधानसभा क्षेत्र के सिलयारी कुरूद गांव में मंगलवार को एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पोल्ट्री फार्म संचालक की बेटी द्वारा एक महिला को चप्पलों से पीटने और अपने पालतू कुत्तों से हमला करवाने का मामला दर्ज किया गया है। इस बर्बर घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे इलाके में जबरदस्त आक्रोश फैल गया है।

क्या है मामला?

जानकारी के अनुसार, सिलयारी कुरूद मुख्य मार्ग पर स्थित एलएम पोल्ट्री फार्म की संचालक ज्योति मसीह की बेटी बिन्नी मसीह 12 से 15 खूंखार आवारा कुत्तो को रोजाना शाम को सड़क पर छोड़ देती हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि ये कुत्ते पोल्ट्री फार्म का सड़ा मांस और अंडे खाकर इतने आक्रामक हो चुके हैं कि राह चलते लोगों को काट लेते हैं, जिससे आए दिन हादसे होते रहते हैं।

विरोध करने पर हमला

मंगलवार को सरस्वती चक्रधारी नामक महिला अपने बेटे पुष्पेंद्र के साथ ईंट भट्टा जाने के लिए निकली थी। रास्ते में पोल्ट्री संचालक की बेटी विन्नी मसीह अपने कुत्तों के साथ रोड पर टहल रही थी। इस दौरान कुत्तों ने राहगीरों को दौड़ाना शुरू कर दिया। यह देख पुष्पेंद्र ने वीडियो बनाना शुरू किया और उसकी मां सरस्वती ने आपत्ति जताई। इससे बौखलाकर बिन्नी मसीह ने न सिर्फ चप्पल निकालकर दोनों पर हमला किया, बल्कि कुत्तों को उन पर छोड़ दिया, जिससे महिला और उसका बेटा घायल हो गए।

FIR दर्ज, ग्रामीणों ने दी चेतावनी

पीड़िता सरस्वती चक्रधारी ने सिलयारी पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई। चौकी प्रभारी जितेंद्र डहरिया ने बताया कि विन्नी मसीह के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। वहीं, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई और पोल्ट्री फार्म के कुत्तों को हटाया नहीं गया, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी कई लोग कुत्तों के हमले और संचालिका के दुर्व्यवहार का शिकार हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!