रायपुर. एक बार फिर CG बोर्ड परीक्षा पर कोरोना संकट के बादल छाने लगे हैं. संकट इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि कोरोना के नए वेरिएंट BF.7 ने भारत में दस्तक दे दी है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार छत्तीसगढ़ में 30-40 दिन के भीतर संक्रमण पहुंच सकता है. ऐसे में अभिभावकों को चिंता हो रही है कि बोर्ड परीक्षा का अब क्या होगा ?
प्रदेश में कोरोना की संभावित लहर से निपटने के लिए तमाम तैयारियां हो रही हैं. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा हॉस्पिटल व्यवस्था को लेकर मॉक ड्रिल भी किया गया है, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने बताया कि 30-40 दिनों के भीतर छत्तीसगढ़ में कोरोना का नया वेरिएंट BF.7 पहुंच सकता है. पहले जो लहर छत्तीसगढ़ में आई है उस समय भी विदेशों से लगभग तीन महीने में वायरस भारत पहुंचा है. फिर 30-40 दिनों में छत्तीसगढ़ पहुंचा था.
परीक्षा को लेकर बोर्ड की प्रतिक्रिया
विद्यार्थियों को होता है नुकसान
कुछ विद्यार्थियों के मन में संभावना मात्र से लड्डू फूटने लगे हैं कि ऑनलाइन परीक्षा होगी, तो वहीं दूसरी ओर तैयारी में जुटे विद्यार्थियों ने कहा कि ऑनलाइन परीक्षा से सही आंकलन नहीं होता है, ऑनलाइन परीक्षा लेने से पढ़ने लिखने वाले हम जैसे विद्यार्थियों के साथ अन्याय होता है.