देशभर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। अब लखनऊ विश्वविद्यालय के 50 छात्रों के कोरोना संक्रमित हो गए हैं। विश्वविद्यालय में हुए कोरोना विस्फोट के चलते लखनऊ विश्वविद्यालय ने 15 जनवरी से 31 जनवरी के बीच आयोजित होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है।
फिलहाल के लिए विश्वविद्यालय परिसर को बंद कर दिया गया है और सभी सेमेस्टर की परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला लिया गया है। हालांकि अब परीक्षा अब कब होगी इस बाबत किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है।
देश में कोरोना के दैनिक मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,64,202 नए मामले सामने आए हैं। कल कोरोना के 2.47 लाख से ज्यादा मामले सामने आए थे। वहीं देश में ओमिक्रॉन (Omicron) के कुल मामले में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। ओमिक्रॉन के मामले बढ़कर के 5,753 हो गए हैं।