कवर्धा में कोरोना का कहर, 12 छात्रों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

कवर्धा। छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि होती जा रही है। इसी क्रम में अब कवर्धा जिला मुख्यालय के शासकीय नर्सिंग कॉलेज में कोरोना विस्फोट हुआ है। यहां कॉलेज के 12 छात्रों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव मिली है।

एक साथ इतनी भारी संख्या में छात्रों के पॉजिटिव मिलने से कॉलेज में हड़कंप मचा हुआ है। अब इसके बाद कलेक्टर रमेश शर्मा द्वारा इलाके को कंटेंनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।

बता दें कि जिले में आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। कवर्धा जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 111 तक पहुंच चुकी है।

छग स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, प्रदेश में कल यानि गुरुवार को 6015 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई थी। 4636 मरीज़ स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।

error: Content is protected !!