Corona cases in India: भारत में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 4435 नए मामले सामने आए हैं. 25 सितंबर 2022 के बाद से यह पहली बार है जब एक दिन में कोरोना के इतने मामले सामने आए हों. 25 सितंबर 2022 को एक दिन में कोरोना के 4,777 नए मामले सामने आए थे. इसके बाद से कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट ही दर्ज की गई थी.
देश में कोविड-19 के 4435 नए मामलों के साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या 23 हजार के पार पहुंच गई है. वर्तमान में देश में कोरोना के 23091 मरीज इलाजरत हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 11 मरीजों की मौत हुई है, जो कि इस वर्ष में सर्वाधिक है. साल 2023 में यह पहली बार है जब मौत का आंकड़ा डबल डिजिट पार कर गया है.
महाराष्ट्र में कोरोना से सबसे ज्यादा 4 लोगों की मौत हुई है. वहीं, चंडीगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान, पुडुचेरी और कर्नाटक में 1-1 व्यक्ति की जान गई है. फिलहाल दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.38 फीसदी है.
देश में वैक्सीनेशन अभियान के तहत पिछले 24 घंटे में 1979 डोज लगाए गए. इसी के साथ भारत में अभी तक कोरोना के 220.66 करोड़ डोज लगाए जा चुके हैं. जिसमें 95.21 करोड़ सेकंड डोज और 22.86 करोड़ बूस्टर डोज भी शामिल है.
देश में कोरोना से रिकवरी रेट 98.76 परसेंट है. वहीं एक्टिव केस 0.05 परसेंट है. आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 2508 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं और कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 4.41 करोड़ पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में देश में 1,31,086 लोगों की कोरोना जांच की गई है, जिसके साथ ही देश में अभी तक कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा 92.21 करोड़ हो गया है.