राजनांदगांव(दैनिक पहुना)। स्वास्थ्य विभाग के महामारी नियंत्रण कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में कोविड-19 सार्स जॉच प्रतिदिन जारी है। कल से महाराष्ट्र के सीमावर्ती बागनदी और बोरतलाब में भी टेस्टिंग सेंटर खोल दिये गये है। कोविड टेस्ट कराने कोई जोर जबरदस्ती नहीं है। लोग स्वेच्छा से जॉच करा सकते हैं। आज राजनांदगांव में 83 से ज्यादा टेस्ट हुए हैं। टेस्ट का काम लगातार जारी है। बताया गया कि जिले भर में कल बुधवार को 135 एंटीजन टेस्ट किये गये थे। कल ही 679 कोविड वैक्सीन भी लगाये गये। कोविड 19 के नये वैरियेंट के विश्वव्यापी संक्रमण के साथ भारत में भी इसकी दस्तक हो जाने के मद्देनजर सावधानी और बचाव की व्यापक तैयारियां कर ली गईं हैं। इसी कड़ी में गत दिवस जिले भर के सरकारी अस्पतालों में एक साथ मॉकड्रिल भी किया गया।