राजनांदगांव। यह जिला कोविड से अभी पूरी तरह मुक्त नहीं हुआ है। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक जिले में वर्तमान में 3 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हैं। वेरिएंट का भले ही पता न हो, लेकिन कोविड 19 के मामले तो हैं। अब तो इक्के-दुक्के लोग ही मास्क लगाते हैं। तो इतनी भयंकर गर्मी में मास्क लगाना, सैनेटाइजिंग करना, साबुन से हाथ धोते रहना यह सब अधिकतर लोग भूल ही गये हैं। आंकड़े कोरोना के मामले बढ़ने को लेकर रोज ही खबरें प्रकाशित-प्रसारित हो रही हैं ऐसे में 16 जून से नये शिक्षण सत्र के साथ स्कूल खुलने पर क्या होगा, पालकों की चिंता बढ़ना स्वाभाविक ही है।
स्कूलों में 16 से 30 जून तक लगेंगे कोरोना के टीके
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. तुलावी से प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 जून से स्कूल खुलने के साथ स्कूलों में 30 जून तक कोरोना वैक्सीन लगाने का काम पूरा करने के प्रयास किये जायेंगे। वर्ष 15 से वर्ष 14 और वर्ष 15 से वर्ष 18 तक के उन छात्र-छात्राओं को कोरोना के टीके लगाये जायेंगे जिनको कोविड 19 के टीके नहीं लग पाये हैं।