देश में मार्च महीने से 12 से 14 साल तक के बच्चों का कोविड-19 टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा. टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (NTAGI) के प्रमुख एनके अरोड़ा ने यह जानकारी दी. जबकि 15 से 18 वर्ष की आयु के किशोरों के लिए वैक्सीनेशन प्रोग्राम इस महीने की 3 तारीख से शुरू हो चुका है. एनटीएजीआई ने जनवरी के अंत तक 15 से 18 साल के सभी 7.4 करोड़ किशोरों को वैक्सीन की पहली डोज देने का लक्ष्य रखा है ताकि फरवरी में उन्हें दूसरी डोज दी जा सके. इसके बाद मार्च की शुरुआत से 12 से 15 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू किया जाएगा.