जिले में कोरोना के टीके खत्म;कुछ मियाद खत्म होने से हुए बेकार

राजनांदगांव(दैनिक पहुना)। कोविड-19 के विश्वव्यापी नये वैरियंट बीएफ-7 और एक्सबीबी 1.5 ने भारतवासियों की चिंता बढ़ा दी है। ऐसे दौर में राजनांदगांव जिले में कोविड-19 के मौजूदा समय में एक भी सक्रिय मामले नहीं होना राहत भरी खबर है। परंतु चाैंकाने वाली खबर यह भी है कि इस जिले में कोविड-19 के जो 16 हजार टीके गत माह तक बचे थे उनमें से कुछ को उपयोग में ला लिया गया और कुछ वैक्सीन एक्पायर होकर काम के नहीं रहे। अब स्वास्थ्य विभाग कोे बचे हुए लोगों को लगाने के लिये कोविड-19 के टीकों की नयी खेप आने की प्रतीक्षा है। जिला टीकाकरण अधिकारी बीएल तुलावी ने बताया कि जिले में पिछले ढाई माह से कोविड-19 के एक भी पॉजिटिव केस नहीं है,लेकिन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के आदेशानुसार सभी शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों को कोरोना को लेकर फिर से चौकस रहना होगा। शारीरिक पीड़ा के साथ सर्दी,खांसी,सांस लेने में तकलीफ,बुखार जैसे लक्षण दिखने पर कोविड-19 जांच कराये जायें। कोविड-19 के टीकों को लेकर उन्होंने का कि जो टीक थे उनकी गत 31 दिसंबर को मियाद खत्म हो रही थी। इसे देखते हुए कुछ का उपयोग कर लिय गया और कुछ की मियाद खत्म भी हो गई। अब कोविड-19 के टीकों की नई खेप के लिये राज्य शासन के निर्णय और निर्देश का इंतजार रहेगा।

error: Content is protected !!