करोड़ों के फुट ओवरब्रिज को चालू करने निगम का ध्यान नहीं

सालों पहले नैशनल हाईवे में लगाया गया था, फ्लाई ओवर बनने के बाद कबाड़ साबित हो रहा
दैनिक पहुना राजनांदगांव। नागपुर से रायपुर को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर इस शहर के नया बस स्टैंड जेल रोड के पास नगर निगम प्रशासन ने बरसां पहले करोड़ों खर्च कर फुट ओवरब्रिज बनाया था। वह इसलिये कि वहां पर फ्लाई ओवर नहीं था। लोगों को सड़क पार करने में दिक्कते होती थीं और दुर्घटनाओं का खतरा ज्यादा था। कुछ समय बाद फ्लाई ओवर बना तो यह फुट ओवरब्रिज के बीच का हिस्सा खोल दिया गया। उसके पश्चात से यह जस का तस पड़ा है और कबाड़ साबित हो रहा है। इसका बीच का हिस्सा ठाकुरटोला टोल प्लाजा के पास पड़ा हुआ है। नगर पालिक निगम प्रशासन है कि इसे अन्य जरूरत के स्थान पर स्थापित करने कोई ध्यान ही नहीं दे रहा है।
ध्यान रहे कि निगम में भाजपा शासनकाल में नैशनल हाइव में लगे इस फुट ओवरब्रिज को लेकर विपक्ष में रही कांग्रेस ने खूब राजनीति की थी, लेकिन सत्ता में आने के बाद इसकी उपयोगिता को लेकर कांग्रेस भी कहां ध्यान दे रही है?
अभी फुट ओवरब्रिज को किसी अन्य जगह लगाने की कोई योजना नहीं है।
आशुतोष चतुर्वेदी
आयुक्त, नगर पालिक निगम

error: Content is protected !!