मच्छर उन्मूलन के लिए निगम करा रहा फॉगिंग के साथ दवा का छिड़काव

राजनांदगांव। स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार लाने एवं बदलते मौसम में मच्छरों के प्रकोप को देखते हुये नगर निगम द्वारा साफ सफाई मंे विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके अलावा वार्डाे में दवा का छिडकाव कर फागिंग किया जा रहा है। इस संबंध में महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख एवं आयुक्त अभिषेक गुप्ता द्वारा सफाई में सुधार लाने तथा मौसमी बीमारी से बचाने नियमित रूप से दवा का छिडकाव, फांिगंग स्प्रे आदि कार्य करने आवश्यक दिशा निर्देश दिया जा रहा है।

महापौर श्रीमती देशमुख एंव आयुक्त श्री गुप्ता के निर्देश एवं मार्गदर्शन पर नगर निगम का स्वास्थ्य अमला प्रतिदिन सडको एवं गलियों की साफ सफाई कर नालियों की सफाई कर कचरा उठाने का कार्य कर रहे है तथा नलो, हैण्ड पंपों के आस पास एवं तालाब पार की साफ सफाई कर दवाईयों का छिडकाव किया जा रहा है। गड्ढे एवं पानी भरे स्थानों पर जला आईल व दवा का छिडकाव किया जा रहा है, ताकि मच्छर न पनप सके। साथ ही वार्डो में शाम को फागिंग किया जा रहा है। इसके अलावा सफाई में लापरवाही एवं अनुपस्थित कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।

स्वच्छता की कडी में स्वच्छता दीदीया घर घर कचरा संग्रहण कर एसएलआरएम सेन्टर में कचरा पृथककरण की कार्यवाही प्रतिदिन कर रहे है, घरो में ही कचरा पृथक करने समझाईस देने के साथ साथ स्वच्छता के प्रति लोगांे को जागरूक भी कर रहे है। वर्तमान में बदले मौसम पर मच्छर के बढते प्रकोप को देखते हुये प्रतिदिन शाम को फागिंग किया जा रहा है। इसके अलावा  होटलो, खोमचों एवं फल-सब्जी व्यवसायियों से अपने प्रतिष्ठानों की नियमित साफ-सफाई करने,खाद्य सामाग्री को ढककर रखने ताजा खाद्य सामाग्री का विक्रय करने एवं प्लास्टिक कैरी बैग उपयोग नहीं करने की अपील की जा रही है, अपालन पर कार्यवाही की जा रही है। इसी प्रकार सडक के किनारे कचरा फैलाने तथा रेती गिट्टी आदि मटेरियल रखने पर संबंधित के विरूद्ध अर्थदण्ड की कार्यवाही भी की जा रही है।

महापौर श्रीमती हेमा देशमुख एंव आयुक्त श्री गुप्ता ने नागरिकों से अपील करते हुये कहा है कि साफ सफाई रखे स्वच्छता अपनाये ताजे खाद्य पदार्थो का सेवन करे, पानी छानकर व उबालकर पीये, घर में या घर के आस पास पानी एकत्रित न होने दे, एकत्रित पानी में मच्छर पनपता है। इसके अलावा झिल्ली पन्नी का उपयोग न करे, इसके स्थान पर कपड़े का थैला उपयोग करे। साथ ही उन्होनंे पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छ वातावरण के लिये घर के आंगन व खुले स्थान तथा घर के आस पास रिक्त भूमि में पौधे लगाने अपील किये।

error: Content is protected !!