पार्षद जैनम बैद ने मां बम्लेश्वरी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की

राजनांदगांव। जैनम बैद पार्षद वार्ड क्रमांक 37, महावीर वार्ड  ने चैत्र नवरात्र के आज पंचमी तिथि के पावन अवसर पर धर्मनगरी डोंगरगढ़ में माँ बम्लेश्वरी देवी के दिव्य दर्शन किया और पूजा अर्चना कर आरती उतारी। और समस्त जिलेवासियों और प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की। उन्होंने कहा कि माता रानी के अलौकिक श्रृंगार से मन भक्तिभाव से भर उठा। इस पावन यात्रा में प्रिय मित्रों का साथ इसे और भी स्मरणीय बना गया।

error: Content is protected !!