राजनांदगांव। नगर निगम राजनांदगांव के श्रमिक वार्ड के पार्षद ऋषि शास्त्री ने एक पहल की शुरूआत की है जिसमें उन्होंने अपने एक माह के मानदेय से 20 छात्र-छात्राओं की प्रवेश शुल्क जमा करने का जिम्मा उठाया है। इस सम्बंध में आज पार्षद एवं जनभागीदारी सदस्य ने तीन विद्यार्थियों की जनभागीदारी शुल्क जमा कर इस पहल की शुरूआत की है विद्यार्थियों में एक दिव्यांग, एक बिरियानी सेंटर में कार्यरत छात्र एवं एक असक्षम छात्र की मदद कर की है।
पार्षद ऋषि शास्त्री ने बताया कि वे स्वयं दिग्विजय महाविद्यालय के छात्र रहे हैं साथ ही निर्वाचित अध्यक्ष रहे हैं। वर्तमान में वे जनभागीदारी सदस्य है छात्र जीवन में उन्होंने इस तरीके की कई कठिनाई देखी है जिसमे वहां के प्रोफेसरों ने उनका काफी सहयोग की था वर्तमान में कोरोना काल और महंगाई की मार हर वर्ग को प्रभावित कर रही है साथ ही ऐसे भी विद्यार्थी संपर्क में आते हैं जिनके पास शुल्क जमा करने से लेकर कॉपी-किताब खरीदने तक का खर्च व्यय नहीं कर पाते हैं ऐसे लोगो के सहयोग हेतु यह छोटी सी पहल की गई है।