रायपुर। मामला कोंडागांव जिले का है. जहां एक महिला लकड़बग्घे भिड़ गई और सुहाग की जान बचा ली. क्षेत्र में यह घटना चर्चा का विषय बन गया है. जानकारी के मुताबिक लकड़बग्घे के हमले में महिला के पति घायल हो गए है. अगर महिला नहीं होती तो लकड़बग्घा शख्स की जान ले ही लेता.
लकड़बग्घा – जंगली जानवर लकड़बग्घा है, जो बहुत ही खतरनाक होता है. लकड़बग्घों के बारे में कहा जाता है कि इनका पेट अंधा कुआं होता है, यानी ये कितना भी खाएं, इनका पेट ही नहीं भरता है. लकड़बग्घों की एक खासियत है कि ये अगर झुंड में हों तो शेरों से भी नहीं डरते, जिन्हें धरती का सबसे खतरनाक जानवर माना जाता है.