नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की रिमांड मामले पर सुनवाई पूरी कर ली है. कोर्ट ने इस मामले में आदेश सुरक्षित रख लिया है. इससे पहले कोर्ट में ईडी ने कहा कि शराब घोटाले 100 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी गई थी. एजेंसी के पास इस बात के पुख्ता सबूत हैं. उधर, केजरीवाल ने कोर्ट में दावा किया कि ईडी आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहती है. केजरीवाल ने कोर्ट में कहा कि अगर 100 करोड़ रुपये रिश्वत लिए गए हैं तो पैसे कहां गए? अदालत केजरीवाल के रिमांड पर कुछ देर में फैसला सुनाएगी.
कोर्ट में ईडी ने केजरीवाल के बयान का विरोध किया. ईडी ने कहा कि केजरीवाल रिमांड से जुड़ी कोई भी. ईडी ने कहा कि हवाला के जरिए पैसे गोवा चुनाव में दिया गया. केजरीवाल पूरी सुनवाई को कन्फ्यूज करना चाहते हैं. ईडी ने कहा कि अभी ये मामला जांच के स्टेज पर है. यहां ट्रायल की बात कैसे हो सकती है.
ईडी ने केजरीवाल की सात दिनों की रिमांड मांगी है. केजरीवाल का कई लोगों से कांफ्रंट करवाना है. एएसजी ने कहा कि उन्होंने पासवर्ड का खुलासा नहीं किया है इसलिए हमारे पास डिजिटल डेटा तक पहुंच नहीं है. उनका कहना है कि वह अपने वकीलों से बात करेंगे और फिर तय करेंगे कि पासवर्ड दिया जाए या नहीं. यदि वह ऐसा नहीं करते हैं तो हमें पासवर्ड तोड़ने होंगे.
केजरीवाल ने कहा असली शराब घोटाला ईडी की जांच के बाद शुरू हुआ. आम आदमी पार्टी को खत्म करना ईडी का मकसद है. एक स्मोक क्रिएट करना है. ईडी धमकी देकर पैसा वसूल कर रही है. शरद रेड्डी ने 55 करोड़ का चंदा दिया. केजरीवाल ने कहा कि हम रिमांड के विरोध में नहीं है. जितना टाइम लेना चाहे ईडी लें. केजरीवाल ने कहा कि 55 करोड़ का बॉन्ड कोर्ट को दें. केजरीवाल ने कहा कि ईडी एक्सटोर्शन रैकेट चल रही है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम हर हालत के लिए तैयार हैं. ईडी के वकील ASG एसवी राजू ने कोर्ट में केजरीवाल के बोलने का विरोध किया. ED ने कहा कि केजरीवाल जो भी बोल रहे हैं वो सब कल्पना है.