Covid 19 In IPL: DC vs PBKS मैच पर कोरोना का संकट, दिल्ली का प्लेयर हुआ संक्रमित

Tim Seifert tested positive for covid -19 PBKS vs DC: IPL 2022 में आज (20 अप्रैल को) दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाना है, लेकिन इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स टीम में एक खिलाड़ी और कोरोना पॉजिटिव हो गया है. इससे आज होने वाले मैच पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं.

ये खिलाड़ी हुआ कोरोना संक्रमित 

दिल्ली कैपिटल्स के टिम सिफर्ट (Tim Seifert) पॉजिटिव पाए जाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. उनसे पहले मिचेल मार्श कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. कोरोना के मामले बढ़ने के कारण बीसीसीआई (BCCI) ने दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच होने वाले मुकाबले का वेन्यू भी बदल दिया था. ताकि प्लेयर्स लंबी यात्रा से बच सकें और कोरोना के प्रकोप के रोका जा सके, लेकिन अब ऐसा दिखता प्रतीत नहीं हो रहा है.

दिल्ली कैपिटल्स कैंप में कोरोना विस्फोट 

दिल्ली कैपिटल्स के सदस्यों में से फिजियो पैट्रिक फरहत, खेल थेरेपिस्ट चिकित्सक चेतन कुमार, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिशेल मार्श, डॉक्टर अभिजीत साल्वी और सोशल मीडिया टीम के सदस्य आकाश माणे कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उन्होंने आगे कहा, ‘कोविड पॉजिटिव मामले को देखते हुए सभी लोग अलगाव और चिकित्सा निगरानी में हैं. उनका परीक्षण 6वें और 7वें दिन किया जाएगा और दोनों परीक्षण नेगेटिव होने के बाद उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के बायो बबल में शामिल होने की अनुमति दे दी जाएगी. अब खिलाड़ी टिम सिफर्ट के कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से दिल्ली कैपिटल्स की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं.

error: Content is protected !!