नक्सलियों की कायराना करतूत, जनअदालत में तीन युवकों को जमकर पीटा, एक की मौत

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों का नक्‍सलियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। इससे बौखलाए नक्‍सलियों की कायराना करतूत सामने आई है। सुकमा जिले के किस्टाराम थाना क्षेत्र के जंगलों में बुधवार को नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर एक ग्रामीण को पीट-पीट कर मार डाला। सूत्रों के अनुसार नक्सल प्रभावित साकलेर गांव के तीन युवकों का नक्सलियों ने अपहरण किया।

बुधवार को जंगल में जन अदालत लगाकर 20 वर्षीय माड़वी राजाराव की हत्या कर दी। युवक का शव स्वजन को सौंप दिया है। अन्य दो युवकों की जमकर पिटाई के बाद उन्हें छोड़ दिया गया है। इस मामले में अब तक पुलिस का कोई बयान नहीं आया है।

इससे पहले जनवरी 2022 में बीजापुर जिले में नक्सलियों ने अपने ही साथी कमलू पूनेम को जनअदालत में मारा था। नवंबर 2021 में कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा में एक ग्रामीण की जनअदालत में हत्या की गई थी। सुकमा जिले में नवंबर 2021 में दो युवकों को नक्सलियों ने जनअदालत में मार डाला था।

error: Content is protected !!